ताकि जीवन बचा रहे
वृक्ष लगाओ तन्मयता से
नव पीढ़ी पर्यावरण बचाये
अपनी पूरी क्षमता से।।1
कैसा कठिन रहेगा जीवन
गर नदिया मे पानी ना हो
कैसे गुजर करोगे प्यारे
घर मे रखा अन्न भी ना हो।।2
कौवा बुलबुल मोर हंस और
बगुले क्या तुम्हे नही रिझाते
पेड़ो पर बेठे बंदर क्या
दांत दिखा न तुम्हे चिढ़ाते।।3