शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

ताकि जीवन बचा रहे

ताकि जीवन बचा रहे
वृक्ष लगाओ तन्मयता से
नव पीढ़ी पर्यावरण बचाये
अपनी पूरी क्षमता से।।1
कैसा कठिन रहेगा जीवन
गर नदिया मे पानी ना हो
कैसे गुजर करोगे प्यारे
घर मे रखा अन्न भी ना हो।।2

कौवा बुलबुल मोर हंस और
बगुले क्या तुम्हे नही रिझाते
पेड़ो पर बेठे बंदर क्या 
दांत दिखा न तुम्हे चिढ़ाते।।3

कैसा दुर्दिन होगा सोचो
आंगन मे गौरैया ना आए
कितना नीरस होगा बोलो
वृक्षों पर कोयल ना गाये।।4

चीतल खरहा हिरन भालू 
मरे पड़े क्या देख सकोगे
पुरखों ने जो तुमको सौंपा
उससे बुरा इतिहास लिखोगे।।5
इसे मिटाओ आगे बढ़कर
पर्यावरण बचाओ भाई
समझ बूझकर भेज रहा
"ओजोन दिवस" की तुम्हे बधाई।।6
:- शशिवेन्द्र "शशि"



कोई टिप्पणी नहीं:

द्रोण पुस्तक के चतुर्थ सर्ग से

ये धृष्ट जयद्रथ खड़ा हुआ  अपने दोषों से सजा हुआ  थी कुटिल चाल दिखलाई तेरे सुत की मौत करायी । सम्बंधी, नही क्षम्य है ये आगंतुक नह...